राजकीय कन्या कॉलेज विद्याधर नगर में छात्राओं ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया श्रमदान*

 *राजकीय कन्या कॉलेज विद्याधर नगर में छात्राओं ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया श्रमदान*



विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय  के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में स्वयंसेविकाओं एवं महाविद्यालय की छात्राओं के सहयोग से श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के स्थानीय विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी और महाविद्यालय प्राचार्य एवं संकाय सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और महाविद्यालय परिसर की सफाई में श्रमदान किया।

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे *सेवा पखवाड़ा* के अंतर्गत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के स्थानीय विभाग के सहयोग से आज 25 सितंबर 2025 को महाविद्यालय परिसर में छात्राओं के सहयोग से साफ सफाई का अभियान जोर शोर से चलाया गया। इस कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के स्थानीय विभाग के डायरेक्टर श्री बुरडक एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर की प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया गया और सभी को समाज सेवा में अपना योगदान देने का संकल्प दिलाया। 

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के स्थानीय विभाग के द्वारा श्रमदान के उपरांत छात्राओं को स्टेशनरी किट एवं अल्पाहार भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के स्थानीय विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी और महाविद्यालय प्राचार्य और समस्त संकाय सदस्यों और छात्राएं उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई