राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में स्थानीय संघ थोई में आयोजित
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में स्थानीय संघ थोई में आयोजित
स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संचालक सुवालाल कुमावत की देखरेख में आयोजित हो रहे शिविर में चौथे दिन विनोद शर्मा पूर्व सहायक अभियंता चोमू ने विद्युत करंट से बचने के उपाय एवं करंट लगने के बाद पीड़ित व्यक्ति के उपचार के बारे में जानकारी दी। जिसका डेमो रामजीलाल गढ़वाल स्काउटर ने दिया इसमें गोपाल राम यादव स्काउटर राउमावि जुगराजपुरा के साथ रामकुंवार यादव, कालूराम बुनकर,सुना राम शास्त्री तथा राम प्रसाद रोवर ने सहयोग कर्ता की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम से 113 स्काउट्स व गाइड्स लाभान्वित हुए। शिवीर संचालक ने विनोद शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें