डिस्ट्रिक्ट जूनियर ओपन चेस चैंपियन शिप का शुभारम्भ
डिस्ट्रिक्ट जूनियर ओपन चेस चैंपियन शिप का शुभारम्भ
-- कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर ! 02, अगस्त,2025 को डिस्ट्रिक्ट जूनियर (अंडर-19) ओपन एवं गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, सी-स्कीम, जयपुर में हुआ।
आयोजन सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि सेंट सोल्जर स्कूल के कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह जी एवं चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता जी ने प्रथम चाल चलकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में दौसा जिला शतरंज संघ के सचिव कृष्ण गोपाल शर्मा जी उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर जिनेश कुमार जैन ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में पहली बार कुल 222 खिलाड़ी 173 लड़के रेटेड 44 एवं 49 लड़कियां रेटेड 12 भाग ले रहे हैं। यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है !
इन खिलाड़ियों में से चार लड़के एवं चार लड़कियां चयनित होकर स्टेट जूनियर चेस चैंपियनशिप 2025 में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में चीफ आर्बिट्रेटर भगवती प्रसाद शर्मा,फिडे आर्बिटर कमर अब्बास हैं।
यह आयोजन जयपुर चेस एकेडमी एवं जयपुर चेस क्लब द्वारा, सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल के सहयोग से, जयपुर डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें