राजस्थान के दौसा जिले में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में महिला ने दम तोड़ा

 *राजस्थान के दौसा जिले में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में महिला ने दम तोड़ा



******

राजस्थान के दौसा जिले की सीख राय क्षेत्र की ग्राम पंचायत रानोली की पहाड़ी क्षेत्र के गांव मोरली में इलाज के अभाव में एक महिला की मौत हो गई महिला के परिजनों ने एंबुलेंस को कॉल किया पर रास्तों में पानी भरा होने के कारण कोई मदद नहीं मिल पाई। 

उसके बाद महिला के घर वालों ने चारपाई पर खुद ही लेट कर आए लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया क्योंकि इस गांव में अब तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ पहाड़ी क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क भी सही नहीं आते हैं ग्रामीण बोले की नेताओं के चुनाव के समय तो दिखते हैं नेता लेकिन बाद में कभी नहीं दिखते स्कूल ऑन के बच्चों को भी पानी में से ही होकर निकलना पड़ता है पानी के भाव में भाव में जिंदगी अदाओं पर लगाकर बच्चन को स्कूल जाना पड़ता है। 

आजादी के 78 साल बाद भी सीख रहा है क्षेत्र की ग्राम पंचायत रानोली के आमजन लोगों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जिंदगी जीनी पड़ रही है राजनेताओं और प्रशासन एक अधिकारियों का नामुख होना।

एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए  अच्छा नहीं है।।

रिपोर्टर , शिंभू सिंह शेखावत वॉइस ऑफ़ मीडिया राजस्थान।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार