नीमकाथाना के हृदय स्थल खेतड़ी मोड़ पर बिना वर्षा ही जल भराव*



 *नीमकाथाना के हृदय स्थल खेतड़ी मोड़ पर बिना वर्षा ही जल भराव* 

नीमकाथाना शहर का हृदय स्थल कहे जाने वाला खेतड़ी मोड़ चौराहा पर पर प्रतिदिन 10 दिनों से बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास बिना वर्षा के लगभग 20 * 20 फीट में जल भराव रहता है । विडंबना यह है , कि  यह पानी आता कहां से है । या तो पी एच ई डी की पाइपलाइन लीकेज है  या भूमि में से सड़क को लांधकर जल दे रही है, अपने आप ।। नीमकाथाना के उच्च प्रशासनिक अधिकारी , जनप्रतिनिधि प्रतिदिन यहां से आते-जाते रहते हैं । लेकिन अनदेखा किया जाता है । जबकि नीमकाथाना में सैकड़ो ऐसे घर है , जिनमें एक बाल्टी पानी नहीं आता । और यूं ही सैकड़ो लीटर पानी,नीमकाथाना में अनेकों जगह व्यर्थ बह जाता है । जिम्मेवार मौन है ,कोई कार्यवाही नहीं होती।

रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ मीडिया सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई