चौथ माता के मेले के अवसर पर चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव* *04 रेलसेवाएं चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर करेगी 02 मिनट का ठहराव*

 *चौथ माता के मेले के अवसर पर चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव*

*04 रेलसेवाएं चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर करेगी 02 मिनट का ठहराव*



उदयपुर /जयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)25 जनवरी। रेलवे द्वारा 27.01.24 से 02.02.24 तक चौथ माता के मेले के अवसर यात्रियों की सुविधा हेतु बिलासपुर-भगत की कोठी, बीकानेर-बिलासपुर एवं दुर्ग-अजमेर-दुर्ग रेलसेवाओं का चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। 


 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः-


1. गाडी संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 30.01.24 व 31.01.24 को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन कर 19.02 बजे प्रस्थान करेगी। 


2. गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 28.01.24 व 30.01.24 को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 09.18 बजे आगमन कर 09.20 बजे प्रस्थान करेगी।


3. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 30.01.24 को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 13.15 बजे आगमन कर 13.17 बजे प्रस्थान करेगी। 


4. गाडी संख्या 18208, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 30.01.24 को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 22.54 बजे आगमन कर 22.56 बजे प्रस्थान करेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई