स्वस्थ जीवन शैली और कैंसर जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन*

 *स्वस्थ जीवन शैली और कैंसर जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन*


विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं इकाई द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में स्वस्थ जीवन शैली और कैंसर जागरूकता पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के कर कमलो द्वारा मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमती अर्चिता वर्मा, को-ऑर्डिनेटर संजीवनी बियोंड कैंसर रही। अपने वक्तव्य में श्रीमती अर्चिता वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित इकाई प्रथम एवं द्वितीय की स्वयं सेविकाओं एवं महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक जीवन शैली में स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना एक बड़ी चुनौती बन गया है अतः इस विषय पर गंभीरता से बात करने की आवश्यकता है, तभी व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन जी सकता है अपने उद्बोधन में उन्होंने कैंसर के प्रति भी जागरूकता पर बात करते हुए कहा कि आज के आधुनिक जीवन में खानपान में बढ़ती गड़बड़ियां के कारण कैंसर जैसी गंभीर और असाध्य बीमारियों का खतरा अत्यधिक गहरा गया है। अतः जैविक खाद से उत्पन्न खान-पान की ओर अग्रसर होना आज की जरूरत बन गया है। समय पर स्वास्थ्य जांच करने से कैंसर जैसी असाध्य बीमारियों य बीमारियों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन  डॉ . सुप्रिया शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई