देवांशी सहगल ने 48 स्काउट गाइड को स्काउटिंग की यूनिफॉर्म प्रदान की होनहार स्काउट गाइड किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी -सहगल

 देवांशी सहगल ने 48 स्काउट गाइड को स्काउटिंग की यूनिफॉर्म प्रदान की


होनहार स्काउट गाइड किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी -सहगल



भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में 23 नवंबर से 29 नवंबर तक लखनऊ में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी एवं डायमंड जुबली जंबूरी

सीकर जिला से जाने वाले 24 स्काउट व 24 गाइड कल 48 सदस्यों के दल महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छाजा के नांगल ,आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कोलीडा, टैगोर पब्लिक स्कूल थोई ,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समर्थपुरा ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान शिवसिंहपुरा सीकर स्काउट गाइड  को देवान्सी सहगल प्रोपराइटर श्री श्याम यूनिफॉर्म सप्लायर सीकर, मानसी सहगल पुत्री संजय कुमार सहगल पूर्व सीओ स्काउट द्वारा स्काउट गाइड की पोशाक निशुल्क प्रदान की गई। इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, अभय सिंह शेखावत लीडर ट्रेनर, रश्मि  दाधीच प्रधानाचार्य एवं स जिला जिला कमिश्नर गाइड स्थानीय संघ धोद, प्रेम पावड़िया, कमला कुड़ी अलिताब धोबी देवीलाल जाट, पुष्पा भाकर,  शांति स्वामी, पुष्पा,राजी बेरवा उपस्थित रहे। यूनिफॉर्म प्रकार सभी स्काउट गाइड प्रसन्नहुए।

सीकर जिले से लगभग 150 सदस्य  जंबूरी में जाएगा। मुख्य अतिथि संजय सहगल ने कहा कि सीकर जिले के स्काउट गाइड जो आगे बढ़ना चाहते हैं उनको किसी प्रकार की कमी आने नहीं दी जाएगी, उनकी हर प्रकार से सहायता की जाएगी ।इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने भामाशाह परिवार  का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और आगे भी इसी प्रकार से सहयोग देने हेतु निवेदन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई