महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर में फन फेयर आयोजन
महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर में फन फेयर आयोजन
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।
महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर अंबामाता कैंपस में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर आकर्षक फन फेयर का आयोजन किया गया। इस मेले में नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं के लिए आकर्षक रुचिकर फूड स्टॉल, गेम जोन, राइडस और बैलून लगाए गए। मधुर शास्त्रीय संगीत और वेस्टर्न संगीत की भी धूम रही। सभी विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ इस फन फेयर लुत्फ उठाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र कटारे ने बताया कि इस प्रकार की पाठ्येतर गतिविधिया उत्साहपूर्ण वातावरण मे विद्यार्थीयों मे आपसी सद्भाव और सामंजस्य को स्थापित करती है। यह अभिभावक और स्कूल परिवार को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम भी है। मेले में एक ओर जहां नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के लिए ट्रेन, झूला, चकरी आकर्षण का विषय रहे वहीं अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ स्वादिष्ट व्यंजनो का आनंद लिया। इस संपूर्ण आयोजन में समस्त विद्यालय स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा। समस्त अभिभावको ने इस आयोजन की प्रशंसा की।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें