राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में प्रथम एक दिवसीय कैंप का उत्साह पूर्वक आयोजन

 *राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में प्रथम  एक दिवसीय कैंप का उत्साह पूर्वक आयोजन


विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज दिनांक 15 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम एक दिवसीय कैंप का हर्षोल्लास और उत्साहपूर्वक सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र गुप्ता राज्य संपर्क अधिकारी, शासन सचिवालय, जयपुर रहे। डॉ. नरेंद्र गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में आज के वनडे कैंप का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा की गई।

कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र गुप्ता जी का प्राचार्य मैडम एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम प्रभारी श्री वीरेंद्र वर्मा एवं इकाई द्वितीय प्रभारी श्रीमती पंकज कुमारी के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

अपने संबोधन में राज्य संपर्क अधिकारी ने छात्राओं को राष्ट्र भावना और सेवा भावना को जीवन में अपनाते हुए समाज सेवा हेतु जुड़ने का संकल्प दिलाया। साथ ही अपने संबोधन में उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 पर भी प्रकाश डाला। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने अपने संबोधन में छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर अपने जीवन में समाज सेवा का संकल्प अपनाने हेतु आहवान किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा एवं स्वच्छता संबंधी पोस्टर, स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता मे बढ़ चढ़कर भाग लिया। छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर की सफाई में भी श्रमदान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम अधिकारी श्री वीरेंद्र वर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय अधिकारी श्रीमती पंकज कुमारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुमन ढाका, श्री सांवरमल जाट, महेश कुमार कुमावत और बड़ी संख्या में स्वयंसेविकाएं उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई