हिंदी दिवस के अवसर पर श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में “मुंशी प्रेमचंद की कहानियों में सामाजिक सरोकार” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन


: श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ (सीकर)


हिंदी दिवस के अवसर पर श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में “मुंशी प्रेमचंद की कहानियों में सामाजिक सरोकार” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन

किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ आनन्द शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। डॉ शर्मा ने अपने  उद्बोधन में मुंशी प्रेमचंद की कहानियों को भारतीय समाज का दर्पण बताते हुए कहा  कि उनकी रचनाएँ केवल साहित्यिक कृति नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम रही हैं।  मुंशी प्रेमचंद के पात्रों – किसान, स्त्री, दलित और श्रमिक के माध्यम से समाज में व्याप्त विषमताओं, अन्याय और शोषण को उजागर करने की चर्चा की गई।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा कविताओं एवं कहानियों  के माध्यम से प्रस्तुतियां दी गई, हिंदी दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों में साहित्यिक चेतना, भाषा प्रेम और सामाजिक सरोकारों के प्रति गहरी समझ विकसित करने में सफल रहा। प्रतिभागी छात्र छात्राओं को महाविद्यालय  द्वारा उपहार भी भेंट किए गए।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के इतिहास विषय के व्याख्याता श्री अखिलेश त्रिपाठी एवं जीव विज्ञान विषय के व्याख्याता डॉ राशिद अली द्वारा भी विषय से संबंधित विचार प्रस्तुत किए गए। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे 

कार्यक्रम का संचालन हिंदी साहित्य के प्राध्यापक श्री पवन कुमार मीणा द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई