नीमकाथाना में भारत विकास परिषद द्वारा अंतर महाविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न

 *नीमकाथाना में भारत विकास परिषद द्वारा अंतर महाविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न


******

नीमकाथाना भारत विकास परिषद द्वारा एस एनकेपी महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय हिंदी वाद - विवाद एवं आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें भारत विकास परिषद नीम का थाना के अध्यक्ष  गोपाल सिंह तंवर सहित और प्रोफेसर संतोष वर्मा प्राचार्य एसकेपी महाविद्यालय नीमकाथाना, राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता का विषय """एआई का बढ़ता प्रयोग समाज व राष्ट्र के हित में नहीं है """रखा गया । जिसमें प्रतिभागियों ने अपने सशक्त तर्कों और प्रभावशाली वक्तव्य से श्रोताओं को प्रभावित किया। 

वाद विवाद प्रतियोगिता में अरावली पीजी कॉलेज की छात्रा कृष्णा भारद्वाज ने पक्ष में प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित किया, जबकि प्रीति चौधरी विपक्ष में प्रथम रही।

आशु भाषण प्रतियोगिता में श्रीमती राम प्यारी महाविद्यालय नयावास की छात्रा ममता गुर्जर ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य जेके सैनी ,संस्कृत कॉलेज के प्राचार्य, गोपाल कृष्ण स्वामी प्रोफेसर सुमन , घनश्याम अग्रवाल, विष्णु मेगोतिया, प्रमोद अग्रवाल और अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश मेगोतिया सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। जिन्होंने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की । कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद नीम का थाना शाखा अध्यक्ष, डॉक्टर जी एस तंवर ने की ।। इस अवसर पर उन्होंने वित्त सचिव नितेश अग्रवाल, महासचिव दिनेश गोयल ,मनोज गुप्ता ,विजय शर्मा, वरुण प्रताप सिंह सहित परिषद के सभी सदस्यों और महाविद्यालय स्टाफ का सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया ।

अंत में सभी प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । 

गौरतलब  है कि युवा प्रखर प्रतियोगिता की विजेता अरावली पीजी कॉलेज की टीम रही जो 14 दिसंबर को जयपुर में आयोजित उत्तर पूर्व प्रांत की प्रांत स्तरीय  प्रतियोगिता में भाग लेगी ।

रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई