फतेहगढ़ में नागा आश्रम में चोरों ने चोरी की वारदात की ग्रामीण युवा विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरपत सिंह राठौड़ पहुंचे मौके पर

 फतेहगढ़ में नागा आश्रम में चोरों ने चोरी की वारदात की


ग्रामीण युवा विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरपत सिंह राठौड़ पहुंचे मौके पर


चोरों ने गाड़ी के कागजात लगभग आठ



लाख रुपए नगद चुरा कर ले गए


चौमू (जयपुर)


पुलिस थाना सामोद के ग्राम फतेहगढ़ स्थित नागा आश्रम में सोमवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए नगद एवं अन्य कागजात चोरी करके ले गई चोरी की सूचना पर ग्रामीण युवा विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरपत सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे राठौड ने जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा करने की मांग की है चोरी की वारदात नहीं खुलने पर आंदोलन की चेतावनी की और मामले को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा नागा आश्रम के मंहत समयगिरी  महाराज ने पुलिस थाना सामोद में मामला दर्ज करवाया कि आश्रम से अज्ञात चोरों ने सोमवार रात्रि में अन्य जरूरी कागजात एवं लगभग आठ लाख रुपए नगद चुरा कर ले गए लेकिन आज तक चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हुआ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार