राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना की प्रथम कार्यकारिणी बैठक
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना की प्रथम कार्यकारिणी बैठक आज दिनांक 05/08/2025 को स्थानीय संघ नीमकाथाना के प्रशिक्षण केन्द्र हंसनला ( गुहाला) में श्री बंसत कुमार जी लाटा सर्किल ऑर्गेनाइज़र सीकर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। पूर्व स्थानीय संघ सचिव नीमकाथाना श्री हरि सिंह जी शेखावत और छैल बिहारी जी ने वर्तमान समय में संख्यात्मक और गुणात्मक गिरावटों को दूर करने के लिए मिलकर प्रयास करने का सुझाव दिया।श्री गिरधारी लाल जी डांवर ने भविष्य की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए विभिन्न प्रस्ताव कार्यकारिणी के समक्ष रखें तथा बंसंती लाल जी सैनी ने आय-व्यय का विवरण सदन के समझ रखा और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जैसे भी हो उचित तरीकों से स्थानीय संघ की आय में वृद्धि की जाए,इस मुद्दे को सहायक सचिव श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने जोरदार ढंग से कार्यकारिणी के समक्ष रखा।
सी.ओ.सर श्री बंसत कुमार जी लाटा ने स्थानीय संघ द्वारा 01/08/2025 से 05/0872025 तक आयोजित राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर के सफल संचालन के लिए सभी को बधाई दी परंतु संख्यात्मक गिरावट पर चिंता भी व्यक्त की। अतिरिक्त सहायक जिला कमिश्नर श्री दामोदर प्रसाद टेलर ने सभी को सामुहिक प्रयास कर स्थानीय संघ की दशा और दिशा सुधारने पर अपने सुझाव दिए। स्थानीय संघ सचिव श्री दीलिप कुमार जी तिवाड़ी द्वारा स्थानीय संघ के अकाउंट को बड़ौदा बैंक नीमकाथाना में खुलवाने का सुझाव दिया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुड़ा-पौंख से पदौन्त होकर हाल ही महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कोटड़ा आए श्री भंवर लाल मीणा का कार्यकारिणी ने स्वागत किया तथा स्थानीय संघ नीमकाथाना के लिए ट्रेनिंग काउंसलर नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव लिया। अतः में राष्ट्रगान के साथ कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न हुई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें