पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानोली ,सीकर में छात्र-छात्राओं को निशुल्क बैग और कला किट वितरण*
*पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानोली ,सीकर में छात्र-छात्राओं को निशुल्क बैग और कला किट वितरण*
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानोली में छात्र-छात्राओं को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों को निशुल्क बैग और कला किट का वितरण किया गया।
आज पीएम श्री योजना के अंतर्गत*** *निशुल्क बैंग, कला कीट और पीएम श्री लोगों का**** वितरण किया गया साथ ही कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को टाईं -बेल्ट और पीएम श्री लोगों का वितरण किया गया।
सभी छात्र-छात्राएं अध्ययन सामग्री प्राप्त पर प्रसन्नचित हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, एसडीएमसी सदस्य एवं प्रधानाचार्य बनवारी लाल बुनकर उप सरपंच हरजी राम जांगिड़, सलीम खान पिनारा, सूमेर सिंह राजावत,भगवान गौतम, रामा अवतार जी सैनी सहित सभी अध्यापक साथी गण उपस्थित रहे।। यह जानकारी विद्यालय के पीएम श्री प्रभारी व्याख्याता सुरेश कुमार बेरवा ने दी।
रिपोर्टर ,वॉइस ऑफ़ मीडिया राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें