संभागीय आयुक्त डॉ. पवन की संवेदनशीलता सफाईकर्मी के बेटे को दिलाया प्राइवेट स्कूल में प्रवेश

 संभागीय आयुक्त डॉ. पवन की संवेदनशीलता

सफाईकर्मी  के बेटे को दिलाया प्राइवेट स्कूल में प्रवेश


उदयपुर, 2 जुलाई । हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा अच्छी शिक्षा हासिल करें और बड़े स्कूल में पढ़ाई करें लेकिन आर्थिक तंगी और पेचीदा नियमों की आड़ में हर माता-पिता यह सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। लेकिन यदि माता पिता ठान ले तो उनका सपना अवश्य पूरा होता है। कुछ ऐसा ही वाकया घटित हुआ जब विकी और पूजा हरिजन अपने बच्चे यश हरिजन के प्रवेश के लिए भटक रहे थे। उनका सपना था कि वे भले अनपढ़ रह गए और सफाईकर्मी का कार्य कर रहे है लेकिन उनका बच्चा अच्छे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़े। इस हेतु उन्होंने संत थॉमस विद्यालय में सरकार के शिक्षा के अधिकार नियम के तहत आवेदन किया लेकिन बालक के लोकल ना होने की वजह से वह मेरिट सूची में होते हुए भी प्रवेश से वंचित हो गया। जिसके बाद विकी और पूजा ने अपने बच्चे के प्रवेश हेतु आला अधिकारियों से गुहार लगायी पर उनकी समस्या का निस्तारण नही हुआ। थक कर वह बांसवाडा संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन से मिले और अपनी समस्या और स्वप्न से उन्हें अवगत करवाया।

संवेदनशील डॉ पवन ने बच्चे और माता पिता की परेशानियों को समझा और इस घटना के संदर्भ में जानकारी ली। उन्होंने तत्काल ही शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से घटना के सम्बंध में पूछताछ की और समस्या के तत्काल समाधान कर बच्चे के प्रवेश के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने बालक का प्रवेश संत थॉमस विद्यालय में करवाया। इसकी सूचना मिलने पर नन्हे यश के चेहरे पर खुशी छा गयी इसके बाद यश के माता पिता ने डॉ पवन का आभार व्यक्त किया कि उनका, बच्चे का बड़े अंग्रेजी स्कूल से शिक्षित करने का स्वप्न आज हकीकत में बदल गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई