मुकदमा संख्या 0271/2025 प्रकरण पीड़ित कर्मचारी प्रकाश चंद्र यादव Vs डायरेक्टर प्रभात कुमार और ऋषभ पाण्डेय में गिरफ्तारी न होने के संदर्भ में।
मुकदमा संख्या 0271/2025 प्रकरण पीड़ित कर्मचारी प्रकाश चंद्र यादव Vs डायरेक्टर प्रभात कुमार और ऋषभ पाण्डेय में गिरफ्तारी न होने के संदर्भ में।
वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ
संवाददाता वाराणसी साक्षी सेठ
वाराणसी मामला सारनाथ कमिश्नरेट स्थित सेक्शन 08 की कंपनी नवोदित फाउंडेशन में ऑडिटर के पद पे कार्यरत कर्मचारी प्रकाश चंद्र निवासी बिहार का है , उक्त प्रकरण में पीड़ित प्रकाश के साथ डायरेक्टर प्रभात कुमार ऋषभ पाण्डेय ,मधुकर मिश्रा ,और तपस कुमार , गुटका किंग कृष्णकांत पांडेय उर्फ पम्मी पांडेय समेत कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण करके मारपीट और फिरौती की रकम जबरदस्ती वसूली गई , पीड़ित की तहरीर पे अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह के आदेश पर सारनाथ थाने को मुकदमा पंजीकृत करने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन वर्तमान SHO विवेक कुमार त्रिपाठी ने हीला हवाली करते हुए कमिश्नरी से दिए हुए आदेश की अवहेलना की और दो दिन तक प्रार्थी को दौड़ते रहे बाद में प्रार्थी के वकीलों ने जब दोबारा कमिश्नरी में गुहार लगाई तब मुकदमा पंजीकृत किया गया,पूरी पुलिसिया कार्यप्रणाली और सारनाथ कमिश्नरेट सवालिया निशाने पे है मीडिया सूत्रों से पता चला है आज दिनांक 4/7/2025 को प्रार्थी पुनः अपने अधिवक्ता शैलेंद्र प्रताप सिंह विवेक कुमार सिंह, अम्बरीष सिंह आलोक सिंह,आलोक तिवारी, और वरिष्ठ अधिवक्ता संजय सिंह दाढ़ी जी के साथ दोबारा अपर पुलिस आयुक्त राजेश सिंह से मिला और गुहार लगाई कि सर अभी तक इतनी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद भी आज 15 दिन हो गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में असफल रही है कहीं ना कहीं विपक्षिगण विख्यात पम्मी पांडे गुटका किंग , ऋषभ पांडे और प्रभात कुमार के प्रभाव मैं है और अपनी जिम्मेदारी से टालमटोल करके केवल हीला हवाली और लीपा पोती में लगी हुई है।।प्रार्थी प्रकाश सारनाथ थाने की कार्यवाही से बहुत ही आहत है, और न्याय के लिए प्रतीक्षारत है ।।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें