अंत्योदय संबल पखवाड़ा* *जिले की 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित, ग्रामीणों को मिल रही त्वरित राहत*

 *अंत्योदय संबल पखवाड़ा*


*जिले की 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित, ग्रामीणों को मिल रही त्वरित राहत*



सलूंबर, 04 जुलाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आज शुक्रवार को सलूंबर जिले की 13 ग्राम पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त किया। यह पखवाड़ा 24 जून से 06 जुलाई तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं को पहुंचाना है।


शुक्रवार को झल्लारा, विरवा कला, भोराई,रठौडा, कातनवाडा, सेपुर, खरका,प्रतापुरा, टोडा, पाड़ला,नेवातलाई, सती की चोरी एवं आंजनी में शिविरों का आयोजन किया गया।


*मौके पर ही समाधान, ग्रामीणों में उत्साह*

इन शिविरों के माध्यम से एक ही छत के नीचे ग्रामीणों को विभिन्न विभागों के अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर मौके पर ही राहत प्रदान की गई। ग्रामीणों ने राज्य सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि शिविर में आने से काम बहुत आसानी से हो रहे है, जिसके लिए पहले कई दिन भटकना पड़ता था। 


ग्राम पंचायत पाड़ला शिविर में सीमाज्ञान15,नामांतरण 10,आपसी सहमति से बटवारा 1,खाता शुद्धि करण 03,ग्रामीण विकास एवं पंचायती,पेंशन सत्यापन 08,पेंशन स्वीकृत 10,जॉब कार्ड वितरण 2,मृदा नमूना संग्रहण 51,मृदा कार्ड 33,सूक्ष्म सिंचाई योजना आवेदन 02,तार बंदी 01,ढीले तार को सही किये 17,टेढ़े पोल सही किये गए 11,तारो के संपर्क में आने वाले पेड़ो की छंगाई 65,PMJAY E-KYC 04,TB रोग की पहचान 03,RCH-ANC जांच 04,NCD स्क्रेनिग 76,विद्यालय परिसर में शौचालय की साफ-सफाई  06,विद्यालय प्रवेशोत्सव 05,रोगी पशुओं की चिकित्सा(बड़े पशु) 159,रोगी पशुओं की चिकित्सा(छोटे पशु) 249,लम्पि रोग,प्रतिरोधक टीकाकरण 100,गलगोटू टीकाकरण 60 किया गया। 


*आज यहां आयोजित होगें शिविर*

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शनिवार, 05 जुलाई को सलूंबर जिले की आमलवा, साजनोत, करावली, ओडवाडिया, ईडाणा, ढाईखेड़ा, कालीभीत ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

––00––

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*