राज्य सरकार द्वारा लगाई जा रहे स्मार्ट मीटर की अफवाहें निराधार
*राज्य सरकार द्वारा लगाई जा रहे स्मार्ट मीटर की अफवाहें निराधार
*****
नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक घर संस्था कार्यालय फैक्ट्री इत्यादि सभी स्थानों पर वर्तमान मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है।
युटुब में ,ग्रुपों में और चेनलों परअफवाह चलाई जा रही थी ।।।।्की इस मीटर की दो लाइटे ,जो और जगेंगी वह घर की लोकेशन बतायेगा । इसकी रीडिंग वर्तमान मीटर से ज्यादा तेज गति से चलेगी। फ्री योजना बिजली का प्रावधान बंद हो जाएगा । इत्यादि अनेकों तरह की अफवाहें अनेकों चैनलों पर चलाई गई थी ।
इन सभी नोटअफवाह संबंधी शिकायतों हेतु रिपोर्टर ने नीम का थाना एईएन महोदय अविविनिलि नीमकाथाना तथा सीनियर इंजीनियर महोदय ,,जो की नीमकाथाना में स्मार्ट मीटर लगवाने में निर्देशन इन महोदय का है।। दोनों महोदय से बाइट में सभी सवाल पूछे गए ।।।।।।।।।।।और ताजा जानकारी ,सीकर के एमपी श्री अमराराम आंदोलन की चेतावनी देकर गए हैं, तो एईएन महोदय ने बताया ,कि विपक्ष तो स्वतंत्र है। बोलने के लिए वें कुछ भी बोल सकते हैं, प्रायकर ऐसा ही होता है।
स्मार्ट मीटर संबंधी सभी अफवाहें निराधार है । इसलिए सभी उपभोक्ता बेफिक्र होकर लगवायें। इसका कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा।
एईएन महोदय ने बताया कि अब पूर्व की भांति बिजली के बिल बिलिंग प्रणाली से ही जमा होंगे । सभी बिल आगामी राज्य सरकार की गाइडलाइन अनुसार जो भी होगी। उसके बारे में बताया जाएगा । आगे जो प्रीपेड का विकल्प है उसकी अभी कोई योजना नहीं है, आगामी जो जारी होगी । वह सार्वजनिक की जाएगी।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें