राजस्थान सरकार की ईमानदारी मात्र स्वांग, कर्मचारी की पेंशन का 12 वर्ष से घोटाला -

 राजस्थान सरकार की ईमानदारी  मात्र स्वांग, कर्मचारी की पेंशन का 12 वर्ष से घोटाला -


- कैलाश चंद्र कौशिक                             जयपुर! राज्य के पशु पालन विभाग में फर्जी अनुपस्थिति दर्शा कर ,पैसे एंठने का नायाब स्टंट आम बात है! एक धूर्त,दुष्ट, महा भ्रष्ट पशु निदेशक डॉ. उदय कृष्ण थानवी ने यह हिम्मत कैसे करली कि हाजिर कर्मचारी को सर्विस 📕बुक में 2/93 से, जुलाई,1993 तक अनुपस्थित लिखा कर प्रमाणित कर गया बताया ??जबकि सर्विस 📕बुक कर्मचारी से नोटेड कराई जाती हैं? इसी लिए इसे मंत्री का ओ.एस.डी. भी कुछ समय के लिये लगाया था?? यह किसी एक की हत्त्या नहीं कही जा सकती है ? यह परिवार की, षड्यंत्र कर सामूहिक हत्त्या है ? राज्य के राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री, मंत्रीजी एवं मुख्य सचिव सुधांश पंत जी, ईमानदार डॉ.समित शर्मा जी शासन सचिव एवं डॉ.आनंद सेजरा जी निदेशक, एवं जिला कलेक्टर्स एवं आहरण- वितरण / संयुक्त निदेशक ,पशु पालन अधिकारीयों में क्रमश: सवाई माधोपुर ,बारा  एवं करौली को सप्रमाण रजिस्ट्री/स्पीड पोस्ट्स से अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई लाभ नहीं दिया गया है ?? यहाँ तक कि पहले की तरह वेतन, भत्ते रोक कर बैठ गए ! सेवा निवृति मई, 2013 होने के बाद भी आज तक निशाचरी माया रच, खून पीने के आदि हैं ? अफसोस इस बात का सभी कार्यवाही छुपा कर की गई थी और है?? ड्यूटी पर सभी अधिकारी सूचित थे, हाजिरी के आधार पर वरिष्ठ कर्मी से incriment 3/93 अग्रेसित था,  मूल हाजिरी रजिस्टर को फाड़ कर 2 बनाये...ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में 17, मार्च,1993 के उपचार और डॉ.रंजन निदेशक जी के 19/03/93 अवलोकन बाद उन्होंने कहा पुरा इलाज लो, फिर 20/03/93 को डॉ. प्रेम पुरोहित, प्रभारी पुरानी बस्ती चिकित्सालय,जयपुर से इलाज लिया का भुगतान किया गया था/है... जिसका पुरा भुगतान किया गया था ?? सभी सूचना ग्राम पंचायत, बालेर राजकीय प्रशासनिक संस्था को रही हैं.. पशु पालन चिकित्सालय, बालेर में receipt और dispatch कार्य किया गया है...?? Dispatch सहित उपस्थिति एवं कार्य पंजिका 2/93 से,जुलाई, 1993 तक ग्राम पंचायत कार्यालय, बालेर (खंडार) सवाई माधोपुर में संधारित प्रमाणित रही थी और है.... जुलाई,1993 पूर्ण माह 31 दिवस का वेतन भुगतान किया है?? फिर स्वेच्छा से अनुपस्थिति कैसे बताया गया...??? भुक्त भोगी पत्रकार इन नीच, धूर्तों की कुसंगति से परेशान हुआ.. इसमें पूर्व समाचार धूर्त पेनल के सही जाँच रिपोर्टों का जिक्र किया गया था, सम्मलित काले कारनामों का संचालन कर्ता रहा है..?? क्या इन्हें कोई दण्ड मिलेगा, मुहाबरा बन कर रह गया है??

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई