प्रजापति युवा सोशल ग्रुप की ओर से बांधे गए परिंडे


 प्रजापति युवा सोशल ग्रुप की ओर से बांधे गए परिंडे


उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। गर्मी के मौसम में पक्षियों के पीने के पानी के लिए शनिवार को प्रजापति युवा सोशल ग्रुप की ओर से ग्राम पंचायत बेदला में परिंडे बांधे गए। ग्रुप की ओर से प्रतिवर्ष परिंडे वितरित एवं बांधने का अभियान चलाया जाता हैं इस वर्ष इस अभियान की शुरूआत बेदला सरपंच निर्मला प्रजापत ओर समाजसेवी नरेश प्रजापत ने परिंडा बांधकर किया। प्रजापति युवा सोशल ग्रुप के सरंक्षक जादूगर राजतिलक ने बताया कि इस वर्ष एक हजार पंरिडे बांधने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर शहर ओर आसपास की पंचायतों के अलावा अन्य पंंचायतों में भी पंरिडो को भिजवाया जाएगा ओर पंरिडों को बंंधवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुभारंभ के मौके पर उपसरपंच जय शंकर भोई, ग्रुप के सदस्य मांगीलाल प्रजापत, प्रेम प्रजापत, मुकेश कुमार, रोशन लाल प्रजापत, सिंगर एवम तबला वादक गौरव नेगड़ी, युगल सालवी सहित कई लोग मौजूद थे।


रविवार को बांधे जाएगे ग्राम पंचायत दरौली में प्रजापति युवा सोशल ग्रुप की ओर से रविवार को अभियान के तहत दरौली ग्राम पंचायत में स्थित श्री यादे देवी मंिदर में पंरिडे बांधे जाएगें साथ ही इस मौके पर मौजूद लोगों को पंरिडे वितरित किए जाएगें ताकि पंचायत में अन्य जगहों पर भी पंरिडे बांधे जा सकें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई