गुजराती डांस वर्कशॉप 7 को, विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण

 गुजराती डांस वर्कशॉप 7 को, विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण



उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। झीलों की नगरी उदयपुर में एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट्स और कत्थक आश्रम द्वारा आगामी 28 अप्रैल को होने वाले उदयपुर डांस फेस्टिवल को लेकर तैयारियां जारी है। इसी को लेकर 7 अप्रैल को गुजराती डांस की वर्कशॉप होने जा रही है, जिसमें वैदेही दसोरा और काजल वर्मा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगी।


आयोजक प्रांजल शर्मा ने बताया कि यह वर्कशॉप सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित अशोका पैलेस के मधुश्री बैंकेट हॉल में होगी। प्रांजल ने बताया कि वर्कशॉप में प्रतिभागियों को गुजराती डांस की बारीकियां सीखने को मिलेंगी। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में लाइव म्यूजिक होगा और सांस्कृतिक विविधता का संगम देखने को मिलेगा। प्रतिभागियों को निशुल्क सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई