3 किलो से अधिक अवैध गांजे की फसल जब्त

 3 किलो से अधिक अवैध गांजे की फसल जब्त 



उदयपुर संवाददाता। बेकरियां थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 480 ग्राम कोडीन व 03 किलो 680 ग्राम गांजे की फसल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक, योगेश गोयल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व राजेन्द्र सिंह वृताधिकारी, कोटडा के सुपरविजन में धनपत सिंह थानाधिकारी बेकरिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 04.04.2024 को गांव उखलियात में आसूचना के सहयोग से अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपी नानाराम पिता दौलाराम निवासी उखलियात, बेकरिया, उदयपुर के कब्जे से 480 ग्राम कोडीन व अवैध गांजे की फसल के पौधे कुल वजन 03 किलो 680 ग्राम को जब्त कर आरोपी नानाराम को बाद पुछताछ गिरफ्‌तार किया जाकर धारा 8/21 व 8/20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई