उदयपुर 14 मई। गुरु नानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने किया रक्तदान।

 उदयपुर 14 मई। गुरु नानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने किया रक्तदान। 



उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सह मीडिया प्रभारी डॉ सिम्मी सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉ अंजना पुरोहित के निर्देशन में एनसीसी के हेड क्वार्टर में मेजर मुस्तफा ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में गुरु नानक महाविद्यालय की एनसीसी की कैडेट्स ने भाग लिया। कैडेट सानिया कुरैशी ने रक्तदान कर समाज हित में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मेजर मुस्तफा ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कैडेट शुभांगी कुमारी को जिला कलेक्टर द्वारा उत्कृष्ट समाज सेवा करने के लिए सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो अनिल कोठारी तथा उपप्राचार्य डॉ अनुज्ञा पोरवाल ने छात्राओं के इस प्रयास को सराहा एवं शुभकामनाएं दी। कैडेट लावण्या वैष्णव, जिगना चौहान,संजना लोहार, संध्या नागदा,डिंपल विजावत ने शिविर में भाग लिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार