लोकसभा आम चुनाव 2024 मतगणना की पूरी रखे तैयारियां - मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता मतगणना दिवस की तैयारियों की समीक्षा हेतु वीसी का आयोजन

 लोकसभा आम चुनाव 2024

मतगणना की पूरी रखे तैयारियां - मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता

मतगणना दिवस की तैयारियों की समीक्षा हेतु वीसी का आयोजन



उदयपुर, 14 मई। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना की पूर्व तैयारियों की समीक्षा के सम्बंध में मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की अध्यक्षता में वीसी का आयोजन हुआ। वीसी के दौरान चर्चा करते हुए सीईओ गुप्ता ने कहा कि सभी संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी मतगणना सम्बंधित आवश्यक तैयारियां पूरी रखे, मतगणना केंद्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जाएं।

उन्होंने संसदीय क्षेत्रवार राउंड अनुसार टेबल एवं कार्मिक व्यवस्था, इटीपीबीएस, डाक मतपत्र गणना, मतगणना केंद्र पर मीडिया प्रबंधन, मतगणना पूर्व की गतिविधियों आदि के संबंध में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़, जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, उपखंड अधिकारी गिर्वा रिया डाबी समेत जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई