दिल्ली के शकरपुर इलाके में राह चलती महिला का गला दबाता युवक, और मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार*।*
*दिल्ली के शकरपुर इलाके में राह चलती महिला का गला दबाता युवक, और मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार*।*
****
भारत देश की राजधानी दिल्ली के शकरपुर इलाके में आज अभी संध्या होने के बाद एक युवक पीछे से राह चलती है महिला का गला दबाता है। और उसे महिला को मार दिया जाता है या बेहोश होकर वह महिला गिर जाती है ⁉️ और वह व्यक्ति उस महिला के कान के कुंडल, गले की मंगलसूत्र या कोई चैन और रुपए वगैरा आदि सभी निकाल लेता है।। और अपने पूर्व नियोजित प्लान अनुसार दूसरे साथी की मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो जाता है।
*ऐसी घटनाएं सरेआम राह चलती महिला के साथ अपराध होना कहीं ना कहीं दिल्ली पुलिस की नाकामी को दर्शाता है।। इसलिए दिल्ली पुलिस के डीजीपी और दिल्ली के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री और देश के गृहमंत्री इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेवे।।।। जिससे कि कम से कम देश की राजधानी तो अपराध सेअछुती रहे*।।
रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें