उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में अतिक्रमणों के खिलाफ एक बार फिर बाबा का बुलडोजर अभियान चलाया गया,
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में अतिक्रमणों के खिलाफ एक बार फिर बाबा का बुलडोजर अभियान चलाया गया,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का यह अनुपम कार्य इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह भी कम है 🙏🏼 अद्धितीय है ,,,श्री योगी आदित्यनाथ वास्तविक नाम अजय सिंह बिष्ट।।।।बुलडोजर अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटी अवैध प्लाटिंग को धराशाई कर दिया । निर्देशानुसार की क्रम में सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर लगातार प्रशासन की कार्रवाई जारी है,इसी कड़ी में आज शोहरतगढ़ तहसील के खुलवा बॉर्डर पर नो मैंस लैंड के पास अवैध रूप से किए गए प्लाटिंग को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में कराया गया ध्वस्त ।।इस दौरान प्लास्टर और नुकसान का हवाला देते हुए विरोध जताया ,और कागज दुरुस्त करने की बात कही। लेकिन मौके पर जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए नियमानुसार बुलडोजर कार्रवाई जारी रखा है। और विधि विरोध किए गए प्लाटिंग का ध्वस्ती करण कर दिया गया दिया गया।।।। ऐसे तो इस बॉर्डर पर अगर बॉर्डर पार करके,,, वर्तमान आईटी यूग को देखते हुए और साइबर अपराध को देखते हुए हर कोई आ ,जा सकता है। इसलिए नियंत्रण अति आवश्यक है।।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: शिंभू सिंह शेखावत,राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें