नीमकाथाना के शहर कोतवाल सख्त एक्शन के मूड में , मौके पर कार्यवाही करते हुए***

 *नीमकाथाना के शहर कोतवाल सख्त एक्शन के मूड में , मौके पर कार्यवाही करते हुए***


**

नीमकाथाना शहर की कोतवाली थाना प्रभारी सुनीता बाॅयल के नेतृत्व में उनके द्वारा गठित टीम ,  जिसमें यातायात कर्मी भी उपस्थित थे। और नीम का थाना के हृदय स्थल के जाने वाले खेतड़ी मोड़ पर कोत वाली थाना अधिकारी के नेतृत्व में गाड़ियों का विशेष चेकिंग अभियान संपन्न किया गया।। जिसमें एक हरियाणा नंबरों की गाड़ी जिस पर ब्लैक काले रंग की फिल्म गाड़ी के शीशों पर लगी हुई थी । और उतारी गई। वीडियो में भी स्पष्ट नजर आ रही है। उसे मौके पर ही नीम का थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा उतारा गया,,, और उसकी उचित नियम अनुसार कार्यवाही की ।। यह नीम का थाना के शहर कोत वाली ,थाना अधिकारी महोदया का अनुपम कार्य है।और वर्तमान में इस समय की मांग अनुसार, इस प्रकार के औचक निरीक्षण और कार्यवाहियां होगी ,तो यहां के लोगों पर अंकुश लगेगा अन्यथा यह बेलगाम है।

रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार