नारी शक्ति ने बढ़ाया उदयपुर संभाग का गौरव अनुष्का ग्रुप के 8 विद्यार्थियों का RAS 2023 में चयन

 नारी शक्ति ने बढ़ाया उदयपुर संभाग का गौरव


अनुष्का ग्रुप के 8 विद्यार्थियों का RAS 2023 में चयन



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित आरएएस 2023 परीक्षा परिणाम में उदयपुर स्थित अनुष्का ग्रुप के 8 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित कर संभाग का नाम रोशन किया है। चयनित अभ्यर्थियों में पिंकी स्वर्णकार, शीतल मीणा, दिव्या असोडा, भूपेंद्र वसी, हर्षिता बिलोलिया, निर्मल चौबीसा, सुमित लबाना एवं प्रकाश गमेती शामिल हैं।


संस्थान के संस्थापक डॉ. एस.एस. सुराणा ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों के कठोर परिश्रम, दृढ़ निश्चय और लक्ष्य के प्रति समर्पण का परिणाम है। संस्थान निदेशक राजीव सुराणा ने बताया कि विद्यार्थियों को सेवानिवृत्त आईएएस एवं सिविल अधिकारियों के मार्गदर्शन में साक्षात्कार की व्यवस्थित रूप से तैयारी करवाई गई।


चयनित अभ्यर्थियों की रैंक इस प्रकार है:


दिव्या असोडा – TSP रैंक 29

पिंकी स्वर्णकार – ARR रैंक 195

शीतल मीणा – TSP रैंक 32

हर्षिता बिलोलिया – SC रैंक 80

निर्मल चौबीसा – ARR PH रैंक 2


साक्षात्कार मार्गदर्शन के दौरान सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुमतीलाल बोहरा द्वारा विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, समसामयिक विषयों का विश्लेषण, सरकारी योजनाओं की समझ और आत्मविश्वास निर्माण पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सलाह दी कि वे पाठ्यक्रम को खंडों में विभाजित कर अध्ययन योजना बनाएं, नियमित रूप से पुराने प्रश्न-पत्रों का अभ्यास करें तथा कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान दें।


इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह का संचालन प्रणय जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भूपेश परमार, शैलेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र सिंह, हर्षवर्धन सिंह, शंभू सिंह, हर्षिता चौहान, गिरजा साल्वी, कशिश पुजारी, नीलम औदिच्य, रेखा मीणा, महेंद्र मेघवाल, गणेश देवासी, हिम्मत सिंह सहित संस्थान के सभी सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई