जयपुर में मैच PSS आधुनिक तकनीकी प्रणाली से संपन्न हुई द्वितीय अर्जुन कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप
*जयपुर में मैच PSS आधुनिक तकनीकी प्रणाली से संपन्न हुई द्वितीय अर्जुन कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप
* -- कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर!
प्रवक्ता जिनेश कुमार जैन के अनुसार राजधानी जयपुर में 4 से 5 नवम्बर तक आयोजित द्वितीय अर्जुन कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पूरे राजस्थान से लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जयपुर ने प्रथम, भरतपुर ने द्वितीय तथा करौली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
टूर्नामेंट के आयोजक कुलदीप योगी ने बताया कि प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर कैटेगरी में मुकाबले हुए, जिनमें स्वर्ण पदक विजेताओं को ₹3100 की नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा —
> “ऐसे आयोजन युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और उत्साह को नई ऊँचाइयों तक ले जाते हैं।”
टूर्नामेंट डायरेक्टर तुषार शर्मा ने जानकारी दी कि सभी मैच PSS आधुनिक तकनीकी प्रणाली के माध्यम से कराए गए, जिससे निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित हुई।
पूरे आयोजन का सफल संचालन जयपुर के ट्रेज़रार भरत शर्मा के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों में गज़ब का जोश और प्रतिस्पर्धात्मक भावना देखने को मिली।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें