राज्य पुरस्कार स्काउट अभिशंषा शिविर का शुभारंभ
राज्य पुरस्कार स्काउट अभिशंषा शिविर का शुभारंभ
राजस्थान राज्य भारतीय स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर आयोजित जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट अभिशंषा शिविर में स्थानीय संघ दांता, धोद, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सीकर, शिवसिंहपुरा, रामगढ़ शेखावाटी ,खाटू श्याम जी, थोई के 163 स्काउट व 15 स्टाफ सदस्य भाग लेरहे हैं शिविर संचालक बसंत कुमार लाटा मुख्य परीक्षक अभय सिंह शेखावत मुख्य परीक्षक राज्य पुरस्कार, ओम प्रकाश चौधरी सहायक जिला कमिश्नर पाटन ,सुवालाल कुमावत सचिव थोई ,महेश कुमार योगी सचिव पाटन, रामलाल चौधरी सचिव स्थानीय संघ दांता, देवीलाल जाट सचिव स्थानीय संघ सीकर, ओमप्रकाशपारीक, मनीष, रामपाल, लखन बावरिया राम प्रसाद भास्कर सहयोग प्रदान कर रहे हैं इस अवसर पर स्काउट की विभिन्न प्रकार की जांच की जा रही है मुख्य रूप से नियम प्रतिज्ञा ध्वज गीत प्रार्थना झंडा गीत राष्ट्रगान प्राथमिक सहायता गांठे लेसिंग शिविर लीडरशिप विभिन्न ध्वजों वी दक्षताओं की जानकारी विभिन्न दक्षता भेज सामुदायिक सेवा समाज सेवा जांच की जा रही है ।
उद्घाटन समारोह के वक्त राजस्थान के सीनियर लीडर
अभय सिंह शेखावत ने सभी स्काउट को भारत स्काउट गाइड डायमंड जुबली वर्ष पर बधाई दी। और कहां के सीकर जिले के भारत स्काउट गाइड सदस्य सेवा के लिए जाने जाते हैं। और मानव मात्र की सेवा अपना धर्म समझते हैं जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। राज्य पुरस्कार प्राप्त कर आगे बढ़े ।
बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट ने राज्य पुरस्कार शिविर संबंधी आवश्यक जानकारियां प्रदान की।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें