प्रताप गौरव केन्द्र : निःशुल्क नेत्र जांच शिविर तीन घंटे में 53 ने कराई जांच

 प्रताप गौरव केन्द्र : निःशुल्क नेत्र जांच शिविर तीन घंटे में 53 ने कराई जांच



उदयपुर, 14 फरवरी। एएसजी आई हॉस्पिटल और प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रताप गौरव केन्द्र परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें केन्द्र और आसपास रहने वाले 53 लोगों ने आंखों की जांच कराई।


प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि एएसजी आई हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर प्रताप सिंह, नेत्र सहायक नरेन्द्र कुमार मेघवाल, शिविर दल के सदस्य मुकुल शर्मा आदि ने प्रताप गौरव केन्द्र परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन कर आंखों की निःशुल्क जांच की। कई रोगियों को समुचित परामर्श भी दिया गया।


निदेशक ने बताया कि जनहित में इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर प्रताप गौरव केन्द्र परिसर में नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाते रहेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई