एनसीसी के माध्यम से युवा देशसेवा के मार्ग पर आगे बढ़े : प्रो. निमित चौधरी, कुलगुरू*



*राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के आर्मी विंग के दो कैडेट्स को मिला डीजी एनसीसी कमांडेशन कार्ड*


*एनसीसी के माध्यम से युवा  देशसेवा के मार्ग पर आगे बढ़े : प्रो. निमित चौधरी, कुलगुरू*



कोटा, 26 नवंबर, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के आर्मी विंग एनसीसी विंग के दो प्रतिभाशाली कैडेट्स द्वारा एनसीसी अधिकारी डॉ. शांतिलाल मीणा के निर्देशन में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण के लिए डीजी एनसीसी कमांडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि यह सम्मान एनसीसी के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान और कर्तव्यनिष्ठ सेवा के लिए प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरटीयू एनसीसी विंग से हर वर्ष कई छात्र अधिकारी रैंक में चयनित होकर भारतीय थलसेना, नौसेना एवं वायुसेना में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं, जो विश्वविद्यालय के एनसीसी विंग की सशक्त प्रशिक्षण प्रणाली, अनुशासनात्मक संस्कृति और समर्पित मार्गदर्शन का जीवंत प्रमाण है।


इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपरांत कैडेट कुशल गौर और कैडेट ट्विंकल दाधीच ने विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. निमित चौधरी से शिष्टाचार भेंट की। कुलगुरु प्रो. चौधरी ने दोनों कैडेट्स को—कुशल गौर और ट्विंकल दाधीच—उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी तथा उन्हें भविष्य में भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा देने हेतु प्रेरित करते हुए लक्ष्य पर केंद्रित रहकर निरंतर प्रयास करते रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आरटीयू के एनसीसी कैडेट्स की यह उपलब्धि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, साहस और नेतृत्व का विकास करता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे ये कैडेट्स भविष्य में देश सेवा के क्षेत्र में भी नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेंगे और विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्र स्तर पर रोशन करेंगे। उन्होंने अन्य युवाओ को भी एनसीसी से जुड़कर अनुशासन, नेतृत्व और देशसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने का संदेश दिया। 


इस महत्वपूर्ण सफलता में आरटीयू एनसीसी आर्मी विंग के एनसीसी अधिकारी डॉ. शांति लाल मीणा का योगदान अत्यंत उल्लेखनीय रहा है। डॉ. मीणा के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स को न केवल कठोर सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, आत्मविश्वास और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित की जाती है। उनके कुशल निर्देशन एवं प्रेरणा से आरटीयू के कई कैडेट्स विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं, शिविरों एवं एकेडमिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। आरटीयू आर्मी विंग द्वारा केवल एनसीसी के नियमित प्रशिक्षण और परेड तक ही अपनी गतिविधियाँ सीमित नहीं रखी जाती, बल्कि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी कैडेट्स की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाती है। समय-समय पर विश्वविद्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, जागरूकता, आपदा प्रबंधन सहयोग एवं सामाजिक सेवा अभियान आयोजित किए जाते हैं, जिनमें कैडेट्स बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। इन गतिविधियों से न केवल समाज को लाभ मिलता है बल्कि छात्रों में सेवा भावना और कर्तव्यबोध भी विकसित होता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई