एक्शन: स्टोर में दवाओं के अव्यवस्थित रख रखाव पर नाराज हुए प्रतापगढ़ के डीएम, एक्शन का निर्देश।* लापरवाह चीफ फार्मासिस्ट को डीएम ने फटकारा।

 प्रतापगढ़


सुभाष तिवारी लखनऊ



*एक्शन: स्टोर में दवाओं के अव्यवस्थित रख रखाव पर नाराज हुए प्रतापगढ़ के डीएम, एक्शन का निर्देश।*


लापरवाह चीफ फार्मासिस्ट को डीएम ने फटकारा।



जिला अस्पताल में अचानक निरीक्षण करने पहुंच गये डीएम शिव सहाय अवस्थी।


पर्चा काउंटर पर लम्बी लाइन में लगे मरीजों और तीमारदारों से डीएम ने जानी समस्या।


*ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखकर डीएम ने टोकन सिस्टम लागू करने का दिया निर्देश।*


अल्ट्रा साउंड और सीटी स्कैन में वेटिंग सिस्टम को लेकर डीएम ने सीएमओ को दिया जरूरी निर्देश।


आपरेशन थियेटर , आईसीयू वार्ड में मरीजों से डीएम ने जानी समस्या।


दवा काउंटर, ब्लड बैंक , ब्लड कंपोनेंट यूनिट का डीएम ने किया निरीक्षण।


सीएमएसडी स्टोर में दवाओं का रख रखाव घटिया ढंग से होने पर चीफ फार्मासिस्ट,फार्मासिस्ट के खिलाफ विभागीय एक्शन का निर्देश ।


*चीफ फार्मासिस्ट कैलाश नाथ और फार्मासिस्ट बी के श्रीवास्तव को कड़ी फटकार।*


जिला अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में घूमकर डीएम ने देखा इंतजाम।


*डीएम के औचक निरीक्षण से विभाग में हड़कंप।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई