तोदी महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन
श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ (सीकर)
तोदी महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन
स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा M.SC (Botany) व B SC(Biology) के विधार्थियों के लिए "DNA Structure, Dynamics, Replication Fidelity & Telomere maintenance" विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन करवाया गया।जिसका उद्देश्य स्नातक (BSc) और स्नातकोत्तर (MSc) वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थियों को विषय की गहन एवं अद्यतन जानकारियाँ उपलब्ध कराना था। महाविद्यालय प्रार्चाय ने बताया कि इस दौरान विषय विशेषज्ञ के रूप में मुख्य वक्ता डॉ. सुभाष गौरा, सहायक आचार्य, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सबलपुरा सीकर उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को विषय पर विस्तार से संबोधित किया तथा विधार्थियों को विषय से सम्बन्धित रोचक जानकारियां उपलब्ध करवाई।
कार्यक्रम का आयोजन वनस्पति विज्ञान विभागध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कांटिया, व श्री सुशील कुमार टाक द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रार्चाय डॉ. एन. एस. नाथावत द्वारा की गयी । इस दौरान महाविद्यालय के विज्ञान संकाय प्रभारि डॉ.आनन्द शर्मा, श्री महेश प्रजापत तथा समस्त शैक्षणिक स्टाफ सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें