पानी समस्या कॉलोनी को जेडीए से अप्रूव्ड करने की मांग
जयपुर नागल जैसा बोरा झोटवाड़ा श्री श्याम विहार 6 कॉलोनी की एक बैठक आज पार्षद रघुवीर सिंह राणावत के नेतृत्व में रखी गई जिसमें श्याम विहार सिक्स कॉलोनी की पानी समस्या कॉलोनी को जेडीए से अप्रूव्ड करने की मांग
को देखते हुए कॉलोनी वासियों के समक्ष कॉलोनी अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ ने रूप रेखा बनाई तथा मांग को क्रियवंटित करने हेतु सभी कॉलोनी वासियों ने सहमति जताई इससे पूर्व कॉलोनी अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ तथा कॉलोनी वासियों ने पार्षद रघुवीर सिंह राणावत का माला अर्पण कर स्वागत किया गया




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें