राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला सीकर स्थानीय संघ- थोई भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशन में संचालित सर्फ स्मार्ट 2.0 प्रोजेक्ट पर कार्यशाला आयोजित कि गई

 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला सीकर स्थानीय संघ- थोई भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशन में संचालित सर्फ स्मार्ट 2.0 प्रोजेक्ट पर कार्यशाला आयोजित कि गई


*

जिला संगठन आयुक्त श्री बसंत कुमार लाटा के निर्देशन में जिला यूथ कॉमेटी सचिव राम प्रसाद भास्कर ( रोवर ) ने वर्तमान समय में इंटरनेट पर हो रहे फ्रॉड के बारे में बताया । साथ ही हम इसे कैसे बच सकते हैं। हमें इंटरनेट का प्रयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए और अपने सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए , फोन पर आने वाले ऑफर के चक्कर में इसकी वजह से हम फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं। हमें अपने सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड कैसे मजबूत रखें ताकि कोई जल्दी से इसे कोई हैक न कर सके किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने OTP अथवा कोई भी पासवर्ड नहीं बताना चाहिए। Surf smart 2.0 के ट्रेनर ने प्रोजेक्ट की गतिविधि को स्थानीय संघ पूर्ण किया गया। स्काउट गाइड जानकारी प्रदान की गई इस अवसर पर स्थानीय संघ सचिव सुवा लाल कुमावत , सहायक सचिव घासीराम वर्मा, स्काउट मास्टर अभीर सिंह , सुरेश समोता, सुणाराम शास्त्री , कालूराम बुनकर, अशोक सैनी, नरेंद्र कुमार रोवर लीडर गुलजार लाल सैनी आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग