बड़ पिपली बालाजी धाम परिसर में सनातन धर्म पर आघात**

 *बड़ पिपली बालाजी धाम परिसर में सनातन धर्म पर आघात**


**

पूर्व सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विद्याधर नगर विधानसभा श्री  महेंद्र सिंह खेड़ी ने बताया की ओसवाल फैक्ट्री के मालिक जो की श्री बालाजी धाम परिसर के पड़ोसी हैं । उनके द्वारा मंदिर के आसपास का माहौल जानबूझकर खराब किया जा रहा है। 

मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान करना, अशोभनीय गतिविधियों को बढ़ावा देना ,और मंदिर को षडयंत्र पूर्वक तुड़वाने की कोशिश यह सब अक्षम्य है ।

हद तो तब हो गई, जब क्षेत्र की विधायक श्रीमती दिया कुमारी जो स्वयं इस मंदिर से जुड़ी रही है ,ने इस पूरे मामले पर आज तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी ।

फैक्ट्री से निकलने वाला प्रदूषण व प्रदूषित पानी और गंदगी वर्षों से आसपास की कॉलोनी वासी और आमजन को परेशान कर रही है ।  औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय श्रद्धालुओं तथा आसपास के रह वासियों ने जब आवाज उठाई और इस संदर्भ में अधिकारी और विधायक से मुलाकात की पर आज डेढ़ वर्ष बीत चुका है , कोई कार्यवाही नहीं हुई है। झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया की दुर्दशा बिगड़ी हुई है।

सड़के पूरी तरह टूटी हुई है ,नाली नाले बंद है। सड़कों पर पॉल्यूशन फैल रहा है । आसपास की कॉलोनी के लोग प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री की कार्यवाही नहीं करना यह दर्शाता है, कि विधायिका विकास को बढ़ावा न देकर भ्रष्टाचारी लोगों का साथ दे रही है। 

आज शाम 5:00 बजे इन सभी को सद्बुद्धि दे ,के रूप में बड़ पिपली बालाजी धाम परिसर पर विशाल हनुमान चालीसा का आयोजन किया जा रहा है।

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत  राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*