अभिभाषक संघ शाहपुरा के पदाधिकारियों ने विधि मंत्री जोगाराम पटेल और मुख्य सचिव सुधांशु पंत को ज्ञापन सौंपा।

 अभिभाषक संघ शाहपुरा के पदाधिकारियों ने विधि मंत्री जोगाराम पटेल और मुख्य सचिव सुधांशु पंत को ज्ञापन सौंपा।



बार संघ अध्यक्ष पवन जोशी ने बताया कि वकीलों की मांग है कि शाहपुरा न्यायालय का क्षेत्राधिकार कम किया गया है। इससे जो पत्रावलियां विराटनगर क्षेत्राधिकार की थीं, उन्हें शाहपुरा से हटाया जा रहा है। वकीलों की मांग है कि ये सभी पत्रावलियां शाहपुरा न्यायालय में ही रखी जाएं व साथ ही पुलिस थाना रायसर का क्षेत्राधिकार अदालत शाहपुरा के अधीन किये जाने की मांग की । सौंपने के दौरान एडवोकेट नरेश शर्मा ,मनोज चौहान, मुकेश व्यास, रामसिंह चौधरी और विशाल सोनी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*