कैलाश गिरी व प्रभा गिरी गोस्वामी का सम्मान

 कैलाश गिरी व प्रभा गिरी गोस्वामी का सम्मान



 राजस्थान उदयपुर।

वर्दी बाई गणेश लाल चेरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर के अध्यक्ष नरेश पूर्बिया के नेतृत्व में उत्कृष्ट समाज सेवा के कैलाश गिरी व प्रभा गिरी गोस्वामी का सम्मान किया गया। नरेश पूर्बिया ने बताया कि गौ सेवक, धर्म निष्ट, पर्यावरण प्रेमी कैलाश गिरी गोस्वामी समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहते हैं। गौशाला में गौसेवा, पार्क में पेड़ पौधों को प्रतिदिन पानी पिलाना, पक्षियों के लिए दाना पानी डालना, गरीब व अभावग्रस्त की मदद करना व धार्मिक कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना, इनके जीवन का हिस्सा है।कार्यक्रम में अध्यक्ष नरेश पूर्बिया, लक्ष्मी चंद पूर्बिया, इंदुबाला, मधुबाला,रूकमण देवी,निर्मल,उषा, पंकज, पुजा, डॉ सचिन, राहुल व मंथन पूर्बिया उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार