ग्रीष्मकालीन समय का सही सदुपयोग कर रहे हैं- मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

 ग्रीष्मकालीन समय का सही सदुपयोग कर रहे हैं- मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी 




राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन कला कौशल, अभिरुचि शिविर के दौरान आज मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा अवलोकन किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रत्येक कक्षा का अवलोकन करते हुए भारत स्काउट गाइड के पदाधिकारियो को धन्यवाद ज्ञापित किया जो इस ग्रीष्मकाल में होनहार बच्चों को तैयार कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उनके साथ राकेश गढ़वाल सहायक निदेशक समझा सीकर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इंदु कला पलसाना उपस्थित रहे। शिविर में पधारने पर शिविर संचालिका प्रियंका कुमारी व सचिव महेंद्र कुमार पारीक के द्वारा स्वागत किया गया। विद्युत क्लास के अवलोकन के दौरान पुष्प वर्षा से वेलकम बेल  से स्वागत किया गया। शिविर में सिलाई, बुनाई कढ़ाई  पेंटिंग , साज-सज्जा मेहंदी ब्यूटीशियन स्पोकन इंग्लिश कंप्यूटर बुक बाइंडिंग विद्युत कार्य स्केटिंग नृत्य संगीत वाद्य यंत्र का कार्य सिखाया जा रहा है जिसका भी अवलोकन किया ।इस दौरान पूरणमल, मनोहर लाल, बजरंग लाल, मोहन लता ,रेखा शर्मा, देवीलाल, बबीता शर्मा ,मंजू  यादव, निर्मला सुरोलिया, अनिता कुमारी, दीनदयाल शर्मा, लखन ,दिनेश सैनी स्टाफ सदस्यों से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने शिविर की जानकारी प्राप्त की।  सभी सदस्यों को अवकाश के समय के सदुपयोग करवाने के लिए इन बच्चों को सही मार्ग पर लाने के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*