मोदी जी के तीसरी बार के प्रधानमंत्री के कार्यकाल में भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन दुनिया के सामने गौरव के साथ खड़ा होगा: अमित शाह

 मोदी जी के तीसरी बार के

प्रधानमंत्री के कार्यकाल में भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन दुनिया के सामने गौरव के साथ खड़ा होगा: अमित शाह




उदयपुर, 14 जनवरी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात में 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' के समापन सत्र समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर शाह ने भरोसा जताया कि, 'मोदी जी के तीसरी बार के प्रधानमंत्री के कार्यकाल में भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन दुनिया के सामने गौरव के साथ खड़ा होगा।' दो दशक पहले मोदी जी ने 'वाइब्रेंट गुजरात' की परिकल्पना रखी थी और नतीजा आज देश के सामने है। आत्मनिर्भर और पूर्ण विकसित भारत के निर्माण में 'वाइब्रेट गुजरात समिट' की भूमिका अहम साबित होने वाली है। आइडिया, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट के जरिए 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' ने गुजरात के साथ-साथ पूरे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। दशकों तक मोदी-शाह की जोड़ी ने गुजरात में रहकर गुजरात मॉडल को विकसित करने का काम किया। गुजरात मॉडल को देखते हुए देश की जनता ने मोदी जी को पूरे देश का नेतृत्व सौंप दिया। वर्तमान में मोदी  प्रधानमंत्री तो अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री के पद भार को बखूबी संभाल रहे हैं। आज पूरी दुनिया में उत्पादन और इंवेस्टमेंट के लिए सबसे चहेता डेस्टिनेशन भारत और भारत के अंदर सबसे चहेता डेस्टिनेशन गुजरात है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई