मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने दुकानदार का मोबाइल छीनकर हुए फरार

 मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने दुकानदार का मोबाइल छीनकर हुए फरार 

सुभाष तिवारी लखनऊ



पट्टी प्रतापगढ़ रायपुर रोड पर दुकानदार का मोबाइल बाइक सवार युवकों ने छीन कर फरार हो गए ।

पट्टी प्रतापगढ़ स्थित रायपुर रोड पर दुकानदार दिनेश कुमार पटेल सुबह अपने घर कठियार से दुकान खोलने आ रहा था और कोठियार गली में मोबाइल पर बात कर रहा था इतने में पीछे से दो मोटरसाइकिल सवार युवक व्यवसाई का मोबाइल छीन कर पट्टी चौक की तरफ निकल गए जब तक लोग समझे तब तक वह दोनों जा चुके थे इससे आसपास के निवासियों में रोस व्याप्त है पीड़ित ने कोतवाली पट्टी में जाकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है ।मामला सुबह लगभग 7:30 बजे का है ।पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार