240 जरूरतमंद परिवारों को राशनसामग्री वितरीत

 240 जरूरतमंद परिवारों को राशनसामग्री वितरीत


उदयपुर। लाइफ प्राग्रेसिव सोसायटी,सहार चेरिटेबल फाउण्डेशन और सहायता ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में त्यौहार शबे-बरात के मौके पर आज 240 जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण की गई।  

अध्यक्ष डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि सोसायटी गत एक वर्ष से प्रतिमाह औसतन 200 लोगों को परिवारों को खाद्य सामग्री हर माह वितरण कर रही है। इसके अलावा सोसायटी द्वारा 345 छात्राओं को निशुल्क सिलाई,मेंहदी, पार्लर, कम्प्यूटर, उर्दू ,अरबी भाषा की कोचिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 67 छात्र छात्राओं को मोटिवेशन काउंसलिंग दी जा रही है। 42 छात्र छात्राओं फीस जमा करा कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। ज़रूरत अनुसार स्कूलों को 1800 कॉपियां ,स्वेटर,स्कूल्ड्रेस,बुक्स वितरण की गई।

उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल 2024 को सर्व धर्म, सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। माह रमज़ान मुबारक महीने में 1080 जरूरत मंदो का रजिस्ट्रेशन किया गया है। जिसमें से 700 परिवारों को चयनित किया गया उनको खाद्य सामग्री वितरण की जाएगी।

माह रमज़ान मुबारक के बाद 100 परिवारो को आत्म निर्भर योजगार और 100 छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना और आर्थिक सहायता करना, सामाजिक आर्थिक, चिकत्सा , रक्तदान शिविर आयोजित करना है। इस मौके पर मौलाना आस मोहम्मद, मोइज अली गोरणवाला हाजी सलीम, अमरिन बानो,फराह शैख, रिजवाना, हसीना साबुन वाला, लवली पूरबिया, साक्षी यादव,शमीम शैख, नसरीन बेगम,असलम खान, शमीम बानो, शिव लाल, छात्राएं मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला