नीमकाथाना प्रशासन की अनदेखी के कारण जनता को असुविधाओ का सामना:
नीमकाथाना प्रशासन की अनदेखी के कारण जनता को असुविधाओ का सामना:-नीमकाथाना के एकमात्र श्री राम मंदिर एवं लगभग 300- 400 वर्ष पूर्व का बना हुआ खेड़ापति बालाजी मंदिर का आज संध्या के समय विशाल मेला भरा जाएगा।। जिसमें नीम का थाना के हजारों की संख्या में भक्तगण एवं उनके मित्रगण और बड़े बुजुर्ग आएंगे ।लेकिन नीम का थाना नगर परिषद की अनदेखी के कारण अब केबल डालने वाले ठेकेदार ने 8 फीट गहरे खड्डे खोदकर उसमें अपनी केबल डालकर ,लीपा पोती करके उसके ऊपर घटिया स्तर का आरसीसी से बना हुआ गोलाकार चेंबर लगा दिया वह भी घटिया स्तर का ही इस्तेमाल किया गया है। जो भी वर्तमान में बिल्कुल क्षतिग्रस्त है। ऐसे में नगर परिषद नीमकाथाना व नीम का थाना के जिला और जिम्मेदार अधिकारी गण इसे अ विलंब शाम से पूर्व ठीक करने का श्रम करें ⁉️जिससे कि शाम के समय हनुमान जी के मंदिर में आयोजित होने वाले मेले में आने वाले दर्शनार्थियों को कोई असुविधा या दुर्घटना का सामना नहीं करना पड़े।। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत, सीकर नीम का थाना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें