अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा "मेधावी छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह" एवं "पौधरोपण कार्यक्रम"



 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा "मेधावी छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह" एवं "पौधरोपण कार्यक्रम" मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ में आयोजित किया गया कार्यक्रम को दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत तरीके से मनाया गया ABVP जिला संयोजक बांसवाड़ा कांतिलाल गरासिया ने बताया कि 9जुलाई विधार्थी परिषद के  76वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संपूर्ण देश दुनियां में आज बड़ी खुशी हर्ष के साथ विश्वभर में राष्ट्रीय विधार्थी दिवस,9जुलाई स्थापना दिवस मनाया जा रहा विधार्थी परिषद ज्ञान शील एकता के साथ देश में विधार्थियों के हित में हमेशा प्रतिबद्ध रही है देश में समय समय पर अभाविप ने युवाओं , छात्र हितों में आवाज बुलंद की है आज समय की मांग है एबीवीपी देश हित राष्ट्र हित के साथ साथ समाज में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है,कार्यकर्ता केसर सिंग डामोर द्वारा अधिक से अधिक संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़ने के लिए विधार्थियों को आगाह किया , एमबीडी पीजी कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष सुषमा राणा व देवी सिंह कटारा ने विचार व्यक्त किए,

 कार्यक्रम में 12वी कक्षा में सर्वाधिक प्रतिशत पाने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर व ABVP का दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया ।

इस अवसर ABVP कार्यकर्ता राकेश डामोर , देवीसिंह कटारा,कमल कटारा, तहसील सोशल मीडिया प्रभारी हितेष डामोर,कल्लू निनामा, तहसील सह संयोजक हरिओम डामोर, उदय सिंह अड़,नटवरलाल अड़,पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य महेंद्र कुमार देपन व सहायक आचार्य कन्हैयालाल खांट उपस्थित थे,सम्मानित होने वालों में महेश डामोर,बहादुर भाभोर, राकेश,महेंद्र,शर्मिला गरासिया, रजिला डामोर,प्रियंका मचार, रानू डामोर , अनीता कटारा, कविता, मनीषा,संगीता कटारा, मंजू सिंघड़ा, प्रमिला,ललिता समेत अन्य टॉपर विधार्थियों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व महाविद्यालय विद्यार्थी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन धनराज मईडा ने किया आभार राकेश डामोर ने व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला