ऑपरेशन चक्रव्यूह की बड़ी सफलता , प्रतापगढ़ पुलिस को 5 करोड़ रुपए कीमत की 1 किलो 65 ग्राम एमडी ड्रग व अवैध हथियारों के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार
*ऑपरेशन चक्रव्यूह की बड़ी सफलता , प्रतापगढ़ पुलिस को 5 करोड़ रुपए कीमत की 1 किलो 65 ग्राम एमडी ड्रग व अवैध हथियारों के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार
****
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ बी. आदित्य के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस थाना अरनोद को बड़ी सफलता मिली । लंबे समय से फरार चल रहे ₹25000 के इनामी अभियुक्त नदीम पठान पुत्र रउफ भैय्यू उर्फ लाला निवासी नौगांवा को गिरफ्तार कर लिया गया । यह गिरफ्तारी पूर्व में 1 किलो 650 ग्राम अवैध एमडी बनाने में प्रयुक्त पाउडर और 161 जिंदा कारतूस के साथ एक पिस्टल व 12 बोर की बंदूकें जब्ती के मामले में की गई।
एसपी बी.आदित्य ने बताया की 6 अप्रैल को थाना अधिकारी अरनोद हजारीलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नौगांवा स्थित फरदीन खान (नदीम का भाई) के मुर्गी फार्म पर दबिश दी थी ।
मुर्गी फार्म में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में 165 किलो एमडी ड्रग,4 किलो से अधिक संदिग्ध पाउडर और अवैध हथियार और 161 जिंदा कारतूस जप्त किए गए थे । मौके से फरदीन खान को गिरफ्तार कर लिया गया था । जबकि उसका भाई नदीम पठान तब से फरार चल रहा था।
प्रतापगढ़ पुलिस ने आसूचना संकलन और मुखबिर तंत्र के माध्यम से वांछित अभियुक्त नदीम को रविवार 12 अक्टूबर को उसके रियाहशी मकान में दबिश देकर दबोच लिया । नदीम पर ₹25000 का इनाम घोषित था , और उसका पुराना आपराधिक रिकार्ड भी रहा है। जिसमें हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तीन अन्य मामले भी शामिल है।
यह महत्वपूर्ण कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और वृताधिकारी, अरनोद चंद्रशेखर पालीवाल के मार्गदर्शन में संपूर्ण की गई।
रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें