अग्र बृज रज की सामूहिक गोवर्धन पूजा होगी 22 को, आतिशबाजी के साथ शुद्ध गोबर से बनेगी प्रतिमा

 अग्र बृज रज की सामूहिक गोवर्धन पूजा होगी 22 को, आतिशबाजी के साथ शुद्ध गोबर से बनेगी प्रतिमा



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर में रह रहे भरतपुर संभाग के अग्र बंधुओं का संगठन अग्र बृज रज परिवार आगामी 22 अक्टूबर को सामूहिक रूप से गोवर्धन की पूजा अर्चना करेगा। संस्थापक रविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि प्रधान चंद्र प्रकाश बंसल व कार्यक्रम संयोजक सतीश आर्य व सुनील मित्तल की टीम द्वारा जगह का अवलोकन किया और बोहरा गणेश चौराहा स्तिथ गणेश वाटिका में यह आयोजन होना तय किया गया है। इस दौरान गोवर्धन महाराज की प्रतिमा को खूबसूरती से बनाने का कार्य एडवोकेट मनीषा अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। गोवर्धन महाराज की प्रतिमा शुद्ध गोबर से निर्मित की जाएगी। प्रोग्राम के दरम्यान भव्य आतिशबाजी व पारम्परिक गीत गाये जाएंगे। जयकारों के बीच पूजा व बाबा की प्रतिमा के सात फेरे लगाकर गोवर्धन बाबा से सुख शांति की कामना की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई