प्रशिक्षणार्थियों ने किया नर्सरी का भ्रमण पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों की आवश्यकता--उर्मिला
प्रशिक्षणार्थियों ने किया नर्सरी का भ्रमण
पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों की आवश्यकता--उर्मिला
सीकर । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर द्वारा आयोजित डीएलडी स्काउट गाइड ग्रुप शिविर के प्रशिक्षणार्थियों ने नर्सरी का भ्रमण किया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, ध्वज शिष्टाचार , यूनिफॉर्म, कैंप क्राफ्ट, स्काउटिंग फॉर बॉयज सहित विभिन्न बिंदुओं के प्रशिक्षण के बाद बड़ा तालाब स्थित नर्सरी का भ्रमण कराया गया।
वनरक्षक उर्मिला पिलानिया ने नर्सरी में तैयार होने वाले पौधों की विधि, पौध तैयार करने से पूर्व बरती जाने वाली सावधानी एवं तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पौध लगाने से करीब 2 महीने पहले गड्ढे तैयार कर लेने चाहिए। पिलानिया ने बताया कि पौध तैयार करने के लिए काली मिट्टी बालू मिट्टी एवं बकरी की खाद को बराबर अनुपात में मिलाकर मिश्रण तैयार कर लिया जाता है और उसेमें बीज डालकर पौध तैयार की जाती है। मैडम ने बताया कि नर्सरी में पौधे तैयार होने के बाद इनको सरकारी दारू पर लंबाई के हिसाब से बिक्री किए जाते हैं।।
इस दौरान पलसाना सचिव पवन कुमार शर्मा, मोतीराम महीचा फतेहपुर, किशन लाल सियाक, देवीलाल जाट, रामप्रसादभास्कर, कल्पना मीणा, लखन बावरिया भी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें