भावी पीढ़ी को समयानुकूल संस्कारित करना आवश्यक : फत्तावत - ऑपरेशन सिन्दूर पर आधारित देश भक्ति गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियों से भरा जोश

 भावी पीढ़ी को समयानुकूल संस्कारित करना आवश्यक : फत्तावत

- ऑपरेशन सिन्दूर पर आधारित देश भक्ति गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियों से भरा जोश


- जैन जागृति सेन्टर उदयपुर का दीपोत्सव 2025 एवं स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सामाजिक संस्था जैन जागृति सेंटर उदयपुर का दीपोत्सव  025 एवं पारिवारिक स्नेह मिलन का आयोजन शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित सॉलिटेयर गार्डन सभागार में संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी गजेन्द्र भंसाली, नाकोड़ा ज्योतिष कार्यालय के कांतिलाल जैन, समाजसेवी नितुल चंडालिया, अतुल चंडालिया, कपिल सुराणा, पंकज गंगावत थे। सभी अतिथियों को मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर फत्तावत ने कहा कि मनोरंजक आयोजन के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को समय के अनुसार आगे बढ़ाने के लिए उन्हें संस्कारित करना आवश्यक है। जैन जागृति सेन्टर जैन एकता का पर्याय बन चुका है। इसका प्रत्येक परिवार श्वेताम्बर-दिगम्बर से ऊपर उठकर भगवान महावीर की उपासना पद्धति को प्राथमिकता देता है। हम सब को मिलकर एक आदर्श समाज की स्थापना के लिए कार्य करना होगा। फत्तावत ने मातृ-पितृ वंदन कार्यक्रम एवं संपोषण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  मुख्य अतिथि गजेन्द्र भंसाली व कांतिलाल जैन ने जैन जागृति सेन्टर द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित की।  

अध्यक्ष अरूण मेहता ने बताया कि सदस्यों ने भगवान महावीर निर्वाण एवं दीपावली पर रंगारंग प्रस्तुति दी। उसके बाद जेजेसी के सदस्यों एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ऑपरेशन सिन्दूर पर आधारित देश भक्ति गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति देकर सभागार में मौजूद सभी दर्शकों में जोश भर दिया। उसके बाद 16 श्रृंगार पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किए। उसके बाद 4 युग पर नाटिका प्रस्तुति की गई। सीनियर सिटीजन द्वारा यंग स्कूल बॉयज की प्रस्तुति पर सभी सदस्यों को बचपन की याद दिला दी। वही, माँ दुर्गा के रौद्र रूप - अधर्म पर धर्म की विजय पर रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके बाद राखी रील प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मान किया गया। वहीं कार्यक्रम में आने वाले प्रथम 100 परिवार के बिच 5 सदस्यों का लक्की ड्रॉ निकाला गया। जिन्हे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सुन्दर संयोजन हिम्मत सुराणा, चंद्रांशु राय नागौरी, वीरेंद्र कावडिय़ा, कुलदीप कोठारी, क्षिप्रा जैन, आरती जैन, पिंकी जैन, स्नेहिल नलवाया, श्याम नागौरी ने किया।

महामंत्री ललित कोठारी ने बताया कि दोपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के दीप प्रज्जवलन एवं सामूहिक मंगलाचरण से हुआ। अध्यक्ष अरूण मेहता ने शब्दों द्वारा स्वागत करते हुए वर्षभर में संस्था द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। आभार कार्यकारी अध्यक्ष नितिन लोढ़ा द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनिका जैन ने किया।  

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फतावत, मेंटर सुधीर चित्तौड़ा, महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, भारतीय जैन संघटना के अध्यक्ष दीपक सिंघवी, भूपेंद्र गजावत, जितेंद्र सिसौदिया, जेजेसी कोषाध्यक्ष राजेश भाणावत, विजयलक्ष्मी गलूंडिया, ऋतु मारु, प्रिया झगड़ावत, मीना कावडिय़ा, नीतू गजावत, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा नीता छाजेड़, महामंत्री रचिता मोगरा सहित जेजेसी के 500 से अधिक पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई